हाइस्पीड ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क
विविध
हाइस्पीड ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क
28 जनवरी 2015 को 10:37 pm बजे0
देश का पहला ग्रामीण हाइस्पीड ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क 12 जनवरी 2014 को केरल के इडुक्की जिले में शुरु हुआ. यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है. इसके साथ इडुक्की देश का पहला जिला बन गया जिसकी हर ग्राम पंचायत नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जुड़ी है.