सूरतसिंह के नाम पर बसा सूरतगढ़

सूरतसिंह के नाम पर बसा सूरतगढ़

विविध

सूरतसिंह के नाम पर बसा सूरतगढ़

23 मार्च 2018 को 01:10 pm बजे0

सूरतगढ़ उत्तर पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले का एक ऐतिहासिक व प्रमुख नगर है। सूरतगढ़ एक तरह से घग्गर नदी के किनारे बसा है। इसके एक और घग्गर है तो दूसरी ओर ठाठें मारता थार रेगिस्तान। कहते हैं कि सूरतगढ़ का पुराना नाम सोढ़ल गढ़ था। शासक सूरतसिंह ने यहां एक गढ़ बनवाया और इसका नाम सूरतगढ़ हो गया। इस किले के अवशेष अब भी यहां देखे जा सकते हैं। राजनीतिक बहसों, सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाने वाले इस नगर को घग्गर के साथ साथ इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा का पानी मिलता है। सूरतगढ़ के बारे में पूरी जानकारी का वीडियो कृपया यहां देखें। आपसे आग्रह है कि इस वीडियो को लाईक, सब्सक्राइब जरूर करें!

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...