साहा की शानदार पारी से जीती किंग्स इलेवन

साहा की शानदार पारी से जीती किंग्स इलेवन

विविध

साहा की शानदार पारी से जीती किंग्स इलेवन

12 मई 2017 को 08:26 am बजे0

आईपीएल 2017 के 51वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस की ताकतवर टीम को सात रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाए। यह इस आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। किंग्स इलेवन की ओर से ​ ऋद्धिमान साहा ने सबसे अ​धिक नाबाद 93 रन बनाए। उन्होंने 55 गेंद में 11 चौकों व तीन छक्कों की मदद से यह पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 47 और गुप्टिल ने 36 रन का योगदान किया। मिशेल मैकलेंगन, जसप्रीत बूमरा व कर्ण शर्मा को एक एक विकेट मिला। जवाब में मुंबई इंडियंस के लगभग सभी बल्लेबाजों ने योगदान कर टीम को जिताने की कोशिश की। लिंडल सिमंस ने 59, पार्थिव पटेल ने 38, किरोन पोलार्ड ने नाबाद 50 रन, हार्दिक पांडया ने 30 रन का योगदान किया। मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन 8 रन ही बने और वह मैच सात रन से हार गई। ऋद्धिमान साहा मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...