सपाट पिच
विविध
सपाट पिच
12 फ़रवरी 2015 को 05:40 pm बजे0
सपाट पिच (spat pitch) ऐसा विकेट जिस पर असमान उछाल नहीं हो और जिस पर गेंद सीधे बल्ले पर आ रही हो. ऐसे विकेट पर रन बनाना आसान होता है. ऐसी पिचों के लिए पाटा पिच शब्द भी इस्तेमाल किया जाता है. इन पिचों पर गेंदबाजों के पास ज्यादा विकल्प या अवसर नहीं होते हैं.