सकल राष्ट्रीय उत्पाद
विविध
सकल राष्ट्रीय उत्पाद
8 फ़रवरी 2015 को 02:24 pm बजे0
सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) का इस्तेमाल भी राष्ट्रीय आय लेखांकन में किया जाता है. इसकी गणना इस तरह से की जाती है कि अगर देश में सृजित लेकिन विदेशों को मिलने वाली आय घटा दी जाए, साथ ही देश को मिलने वाली विदेशों में अर्जित आय जोड़ दी जाए तो इससे सकल राष्ट्रीय उत्पाद प्राप्त होता है.