विश्‍व बैंक का अध्‍यक्ष

विविध

विश्‍व बैंक का अध्‍यक्ष

15 फ़रवरी 2015 को 06:52 am बजे0

विश्‍व बैंक का अध्‍यक्ष पारंपरिक रूप से कोई अमेरिकी या उसका नुमाइंदा ही होता है. दरअसल अमेरिका तथा यूरोप में यह सहमति सी है कि विश्‍व बैंक का अध्‍यक्ष अमेरिकी तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कोई यूरोपवासी होगा. विश्व बैंक की वोटिंग प्रणाली कुछ इस तरह है कि इसमें यूरोप और अमरीका को वोटों का अधिक अनुपात मिल जाता है और इसी कारण हमेशा से विश्व बैंक की अध्यक्षता अमेरीका के पास रही है. इसके मौजूदा अध्‍यक्ष जिम योंग किम हैं. हालांकि बदलते आर्थिक परिदृश्‍य में यह मांग उठ रही है कि विकासशील देश के लोगों को भी विश्व बैंक के शीर्ष पद पर बिठाया जाए. विशेषकर चीन, भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका जैसे विकासशील देशों में इसको लेकर अधिक सुगबुगाहट है. जैसे अप्रैल 2012 में अध्‍यक्ष पद के चुनाव के समय अमेरीकी नागरिक किम को एक गैर अमरीकी उम्मीदवार नाइजीरिया के वित्‍तमंत्री न्गोज़ी ओकोंजो इवेला से चुनौती मिली हालांकि निदेशक मंडल ने चुना जिम को ही.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...