विशाखा देसाई

विविध

विशाखा देसाई

4 फ़रवरी 2015 को 09:02 am बजे0

विशाखा देसाई अंतरराष्‍ट्रीय गैर लाभकारी संगठन एशिया सोसाइटी की भारतीय अमेरिकी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी निदेशक हैं. मई में समाचार आए कि देसाई अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. देसाई एक सितंबर को अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे देंगी और न्यूयार्क स्थित एक अन्य संस्थान गुगेनहेम फाउंडेशन में वैश्विक नीति और कार्यक्रमों की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर कार्यभार संभालेंगी. उल्‍लेखनीय है कि देसाई इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत संबंधित मुद्दों पर सुझाव दे चुकी हैं. देसाई पिछले 22 सालों से न्यूयार्क स्थित इस शीर्ष सांस्कृतिक व शैक्षणिक संगठन से जुड़ी रही हैं. वह एशियाई कला पर काम करने वाली अमेरिका की शीर्ष विशेषज्ञों में से एक हैं. भारत में जन्‍मी विशाखा ने बांबे विश्‍वविद्यालय से बीए व एमए किया. इसके बाद मिशिगन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. उन्‍हें कई फेलोशिप मिल चुकी हैं और वे एशियाई तथा एशियाई अमेरिकी कला पर अनेक जगह लेक्‍चर दे चुकी हैं. देसाई ने 1990 में एशिया सोसाइटी के संग्रहालय निदेशक का पद संभाला था. इसके बाद वह संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनीं और 2004 में उन्होंने संगठन के शीर्ष पदों पर काम संभाला. गुगेनहेम फाउंडेशन आधुनिक और समकालीन कला के संग्रह, संरक्षण और शोध के लिए काम करने वाला एक प्रतिष्ठित संस्थान है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...