विमान लीजबैक पर देना

विविध

विमान लीजबैक पर देना

5 फ़रवरी 2015 को 04:42 pm बजे0

विमान लीजबैक पर देने से मतलब विमानन कंपनी द्वारा अपने विमानन बेचकर उन्हें वापस लीज पर लेने से है. विमानों को लीजबैक पर देने की प्रणाली के तहत कोई विमानन कंपनी या एयरलाइंस विमान खरीदती है और उसे किसी लीजिंग कंपनी को बेच देती है. उसी कंपनी से वही विमान वह लीज पर ले लेती है. यही लीजबैक प्रणाली है. विमानन कंपनियों को इसका फायदा यह होता है कि उसके खाते में विमान खरीद ऋण नहीं रहता.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...