वित्त विधेयक

विविध

वित्त विधेयक

3 फ़रवरी 2015 को 09:18 am बजे0

वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण के साथ-साथ संसद के समक्ष प्रस्तुत ऐसा प्रस्ताव जिसमें नया कर लगाने, पुराने करों की दरें घटाने, बढ़ाने, हटाने अथवा अन्य संशोधन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाते हैं। वित विधेयक- वित विधेयक बजट पेश किए जाने के तुरन्त बाद रखा जाता है। इसे लाने का विरोध नहीं किया जाता। इसमें सामान्यतः अगले वितीय वर्ष के लिए भारत सरकार के वितीय प्रस्ताव होेते है।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...