लीडिंग एज या बाहरी किनारा

विविध

लीडिंग एज या बाहरी किनारा

13 फ़रवरी 2015 को 12:06 am बजे0

लीडिंग एज (leading edge) या बाहरी किनारा, बाहर निकली गेंद जो बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर या स्लिप के क्षेत्ररक्षकों के पास चली जाती है. ऐसी स्थिति में बल्लेबाज शाट लगाने से चूक जाता है लेकिन गेंद उसके बल्ले को चूमकर विकेट के पीछे चली जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बल्ले का आगे वाला हिस्सा (फेस) जल्दी अंदर की तरफ मुड़ जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...