रोमांचक मैच में हारी दिल्ली डेयरडेविल्स

विविध

रोमांचक मैच में हारी दिल्ली डेयरडेविल्स

10 अप्रैल 2015 को 02:15 pm बजे0

आईपीएल 8 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स एक रन से जीत गया. इस रोमांचक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 ओवर में जीत के लिए 151 रन बनाने थे लेकिन उसकी टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी. चेन्नई में नौ अप्रैल को खेले गए इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने डवेन स्मिथ के 34 रन, फाफ डूप्लेसिस के 32 रन व कप्तान महेंद्र धोनी के 30 रन की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 150 रन बनाए. आठवीं इंडियन प्रीमियर लीग दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से नाथन कल्टर नील ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स के तीन विकेट 39 रन पर ही गिर चुके थे. लेकिन एल्बी मोर्कन Albie Morkel के नाबाद 73 रन व केदार जाधव के 20 रन की बदौलत टीम मैच में बनी रही. हालांकि बाकी के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए. इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह ने पहले मैच में नौ रन बनाए. टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह रोमां​चक मुकाबला जीता. आशीष नेहरा मैन आफ द मैच रहे . नेहरा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...