रोनाल्ड दोरकिन

रोनाल्ड दोरकिन

विविध

रोनाल्ड दोरकिन

27 मार्च 2017 को 05:05 pm बजे0

रोनाल्ड दोरकिन (Ronald Dworkin) विधि तथा राजनीति के मशहूर अमेरिकी चिंतक हैं. उनका मानना था कि दुनिया भर में मानवाधिकार के दो सिद्धांत हैं. पहला कि हर व्‍यक्ति को बराबरी के आधार पर सम्‍मान मिले और दूसरा यह कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के महत्‍वपूर्ण फैसले करने का अधिकार होना चाहिए.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...