रुचि सांघवी

विविध

रुचि सांघवी

4 फ़रवरी 2015 को 08:47 am बजे0

भारतीय मूल की रुचि सांघवी को सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक की पहली महिला इंजीनियर के रूप में भी जाना जाता है. रुचि ने दो और इंजीनियरों के साथ मिल कर न्यूज फीड को विकसित किया था हालांकि बाद में उन्‍होंने फेसबुक छोड़ दी. दरअसल रुचि ने 2005 से 2010 तक फेबसुक में काम किया और इसके बाद पति आदित्‍य अग्रवाल के साथ मिल कर खुद की कंपनी कोव शुरू की. उनके पति ने भी 2005 में इंजीनियरिंग निदेशक के रूप में फेसबुक में आए थे. कोव को फरवरी 2012 में कंप्यूटर डेटा शेयरिंग कंपनी ड्रोपबॉक्स ने खरीद दिया और रुचि 30 साल की उम्र में कंपनी की उपाध्यक्ष बन गईं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...