रायल चैलेंजर्स की 10 विकेट से जीत

विविध

रायल चैलेंजर्स की 10 विकेट से जीत

27 अप्रैल 2015 को 05:56 am बजे0

आठवीं आईपीएल के 26वें मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया. बेंगलुरू ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मिशेल स्टार्क की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर ​दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया. मिशेल स्टार्क ने पांचवी ही गेंद पर श्रेयस अय्यर को शून्य पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद एक एक कर विकेट गिरते गए. एक समय दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 39 रन था. मयंक अग्रवाल ने 27, केदार जाधव ने 33 व डुमिनी ने 13 रन बनाए. इसके अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं छू सका. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो रायल चैलेंजर्स के गेंदबाज छाये रहे. स्टार्क ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट, वरूण एरन ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट व डेविड वाइस ने 3.2 ओवर में 18 रन देन दो विकेट लिए. दिल्ली की पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 95 रन ही बना सकी. जवाब में रायल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली व क्रिस गेल ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली. गेल ने 39 गेंद में 6 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 61 नाबाद रन बनाए. कोहली 35 रन पर नाबाद रहे. चैलेंजर्स ने 10.3 ओवर में ही 99 रन बनाकर मैच दस विकेट से जीत लिया. वरूण एरन मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...