रामदेव आचार्य

विविध

रामदेव आचार्य

7 फ़रवरी 2015 को 02:23 am बजे0

साहित्‍यकार संपादक रामदेव आचार्य (ramdev acharya) का जन्म 15 जून 1934 को बीकानेर में हुआ. वे बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अंग्रेजी के व्याख्याता थे. इनकी रचनाएं हिन्दी की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं और साहित्यिक मासिक पत्रिका ‘मधुमती’ के संपादक भी रहे. उनका कविताएं ‘अक्षरों का विद्रोह’ नामक काव्‍य संग्रह में है. राजस्थानी काव्‍य संग्रह ‘सोनै रौ सूरज’ 1972 में प्रकाशित हुआ. इनका 26 अक्‍तूबर 1997 को निधन हो गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...