मुफ्त विश्‍वविद्यालय

विविध

मुफ्त विश्‍वविद्यालय

15 फ़रवरी 2015 को 07:00 am बजे0

इंग्लैंड में कुछ शिक्षकों ने अप्रैल 2012 में एक ऐसा विश्‍वविद्यालय शुरू करने की घोषणा की जिसमें विद्यार्थी मुफ्त में शिक्षा हासिल कर सकेंगे. यह पहल करने वाले शिक्षाविदों का मानना है कि उच्‍च शिक्षा व्‍यापार बन गई है और सभी लोग मुनाफा कमाने में लगे हैं. इन चालीस शिक्षाविदों में यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन के प्राध्‍यापक शामिल हैं जो बीए, एमए और पीएचडी के स्तर के छात्रों को पढ़ाएँगे. संभावित छात्रों के लिए ओपन डे भी रखा जाएगा. यह पहल ऐसे समय में की गई है जबकि महंगी होती उच्‍च शिक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है. इस पहल को एक विकल्‍प के रूप में पेश किया गया. शिक्षाविदों के अनुसार इस पहल का उद्देश्‍य मुनाफा कमाना कतई नहीं होगा. यहां प्राध्‍यापक नि:शुल्‍क सेवाएं व समय देंगे. यह विश्‍वविद्यालय सितंबर में खुलेगी. सभी छात्र पार्ट-टाइम होंगे. उन्हें शाम को और सप्ताहांत को पढ़ाया जाएगा. छात्रों से स्वेच्छा से हर महीने कुछ पैसे देने को कहा जाएगा. यहाँ पर कोर्स खत्म होने के बाद आधिकारिक तौर पर डिग्री नहीं दी जाएगी. लेकिन पढ़ाई उसी स्तर की होगी जैसी कि मुख्यधारा के विश्वविद्यालयों में होती है. यह पहल सोशल साइंस सेंटर ने की है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...