मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत
मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत
आठवीं आईपीएल के 43वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. मुंबई की यह लगातार पांचवीं जीत रही. मुंबई इंडियंस को अंतिम दो ओवर में यानी 12 गेंद में 30 रन बनाने थे. चेन्नई की ओर से 19वां ओवर पवन नेगी ने फेंका जिसमें उन्होंने 25 रन लुटाए. इस दौरान हार्दिक पांडया ने तीन व अंबाती रायुडू ने एक छक्का जड़ा. इस तरह से मुंबई ने यह मैच चार गेंद शेष रहते ही जीत लिया. धोनी ने मैच के बाद नेगी से गेंदबाजी करवाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए इसे ‘तकनीकी गलती’ करार दिया और कहा कि नेगी दबाव में थे और उनके पास भी कोई विकल्प नहीं था. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टास जीता और बैटिंग का फैसला किया. डवेन स्मिथ के 27 रन के बाद महेंद्र धोनी के नाबाद 39 और पवन नेगी के नाबाद 36 रन की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में कुल मिलाकर पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए. जहां तक मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का सवाल है तो मिशेल मैकलंघन, जगदीशा सुचित, विनय कुमार व हरभजन सिंह को एक एक विकेट मिला. जवाब में चेन्नई की शुरुआत बहुत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज लेंडन सीमंस 38 रन व पार्थिव पटेल 45 रन ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. रही सही कसर रायुडू नाबाद 34 रन व हार्दिक पांडया नाबाद 21 रन ने पूरी कर दी. मुंबई ने 19.2 ओवर में 159 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीता. आर अश्विन को दो व डवेन ब्रावों को एक विकेट मिला. हार्दिक पांडया मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015