भारत ने पाकिस्तान को हराया

विविध

भारत ने पाकिस्तान को हराया

15 फ़रवरी 2015 को 11:24 pm बजे0

क्रिकेट विश्व कप में अपने शुरुआती मैच में भारत में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रन से हरा दिया. विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार छठी जीत है. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक 107 की बदौलत 300 रन बनाए. सुरेश रैना ने 74 रन का योगदान दिया. कोहली और शिखर धवन 73 ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 55 रन देकर पांच विकेट लिए. पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और कभी भी मैच में नहीं दिखी. 47 ओवर में 224 रन ही बना सकी. मिस्बाह ने 76 और अहमद शहजाद ने 47 रन, हेरिस सोहेल ने 36 रन बनाए. भारत की ओर से शमी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए. इस विश्व कप का यह चौथा मैच था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर टीम इंडिया को ट्वीटर पर बधाई दी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...