भारत के वीर वेबसाइट

भारत के वीर वेबसाइट

विविध

भारत के वीर वेबसाइट

13 अप्रैल 2017 को 09:06 am बजे0

भारत के वीर एक पोर्टल व मोबाइल है। इसके जरिए शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए आनलाइन दान किया जा सकता है। यानी वीर सैनिकों के परिवारों के लिए योगदान किया जा सकता है। इसके जरिए दान दी गई राशि केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)/केन्‍द्रीय अर्द्धसैन्‍य बल के सैनिकों के नजदीकी परिजन के खाते में जमा की जाती है। भारत के वीर (Bharat Ke Veer) वेब पोर्टल और मोबाइल एप के रूप में उपलब्‍ध है। इस वेबसाइट के लिए तकनीकी सहायता राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र (एनआईसी) दे रहा और इसका संचालन भारतीय स्‍टेट बैंक करेगा। किसी खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक की राशि दान दी जा सकती है और दान की राशि इससे अधिक होने पर सतर्क किया जाएगा, ताकि दानदाता अतिरिक्‍त राशि को किसी अन्‍य साहसी सैनिक के खाते में या ‘भारत के वीर’ कॉपर्स में जमा करा सकते हैं। इस पोर्टल व मोबाइल एप की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 9 अप्रैल 2017 को की। उन्होंने ‘भारत के वीर’ शुरू करने की परिकल्‍पना के लिए अभिनेता अक्षय कुमार का आभार व्‍यक्‍त किया। भारत के वीर वेबसाइट यहां देखें

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...