ब्लाक बस्टर
विविध
ब्लाक बस्टर
20 फ़रवरी 2015 को 02:43 pm बजे0
ब्लाक बस्टर (Blockbuster) शब्द को आमतौर पर किसी हिट फिल्म या सफल किताब के साथ जोड़ा जाता है. लेकिन शायद आपको हैरानी हो कि इस शब्द को पहली बार दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन बमों के लिए इस्ते माल किया गया जो किसी शहर में पूरे खंड यानी ब्लाक को नष्ट करने में सक्षम थे. ये 8000 पाउंड वजनी बम थे. बाद में इस शब्द का इस्तेमाल हालीवुड फिल्मों, किताबों और अन्य उत्पादों के लिए भी होने लगा जो बाजार में धूम मचा दें.