बैट्समैन पैराडाइज
विविध
बैट्समैन पैराडाइज
12 फ़रवरी 2015 को 03:45 pm बजे0
बैट्समैन पैराडाइज (Batsman’s Paradise): यानी बल्लेबाज के लिये स्वर्ग या स्वर्ग जैसी पिच. ऐसी पिच जिस पर रन बनाना बहुत आसान हो. गेंदबाजों के लिए ऐसी पिचें उल्टी यानी किसी बुरे सपने जैसी हो जाती हैं और वहां इन्हें ‘गेंदबाजों की कब्रगाह‘ भी कहा जाता है.