बूमरैंग चाइल्ड

विविध

बूमरैंग चाइल्ड

3 फ़रवरी 2015 को 08:45 am बजे0

बूमरैंग चाइल्ड शब्‍द उन युवकों के लिए इस्‍तेमाल किया गया जो आर्थिक मंदी के दौरान अपने परिवार के पास लौट आए. पश्चिम में हाल (2008 के बाद) ही के वित्‍तीय संकट के दौरान ऐसे अनेक मामले आये कि जीवन यापन करने में विफल रहे युवा आर्थिक व नैतिक समर्थन के लिए परिवारों में लौट आए. ऐसे युवाओं के लिए बूमरैंग चाइल्‍ड का इस्‍तेमाल किया गया यानी सुबह का भूला शाम को घर लौटा. वैसे बूमरैंग का अर्थ जो ख़ुद पर पलट कर वापस आए होता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...