बारिश की भेंट चढ़ा मैच

बारिश की भेंट चढ़ा मैच

विविध

बारिश की भेंट चढ़ा मैच

26 अप्रैल 2017 को 10:05 am बजे0

आईपीएल 2017 का 29वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बेंगुलरू में भारी बारिश के कारण इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर व सनराइजर्स हैदराबाद को एक एक अंक मिला। इस आईपीएल में यह पहला मैच रहा जो बारिश के कारण रद्द हुआ। यहां तक कि टॉस भी नहीं किया गया। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...