बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

विविध

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

8 फ़रवरी 2015 को 12:20 am बजे0

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (ashish nehra) के पास तेजी और एक्यूरेसी दोनों थी. वह गेंद को विकेट के दोनों तरफ मूव करा देते हैं और उनकी लेट इनस्विंगर तो बेहद खतरनाक होती है. उन्होंने जिम्बाब्वे के 2001 के दौर में प्रभावशाली गेंदबाजी की. विश्व कप 2003 में उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था. लेकिन लगातार चोटिल रहने और फार्म गड़बड़ाने के कारण वह कभी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये. 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में जन्में नेहरा ने 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिये हैं. उनके नाम पर 120 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 157 विकेट दर्ज हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...