बाजार पूंजीकरण

विविध

बाजार पूंजीकरण

3 फ़रवरी 2015 को 08:51 am बजे0

एम-कैप (मार्केट कैपिटनाइजेशन) यानी बाजार पूंजीकरण. अगर किसी कंपनी विशेष के रूप में बात की जाए तो यह किसी सूचीबद्ध कंपनी के बाजार पूंजीकरण या एमकैप से मतलब उसके शेयरों के सकल बाजार मूल्य से है. वहीं सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में यह किसी अर्थव्यवस्था की वित्‍तीय व देश में निगमीकरण की स्थिति को दिखाता है. लगभग सभी विकसित राष्ट्रों में कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण उनके सकल घरेलू उत्पाद के बराबर या उससे अधिक ही है, कम विकसित पूंजी बाजार वाले राष्ट्रों में यह अनुपात कम होता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...