बजट सत्र
विविध
बजट सत्र
6 फ़रवरी 2015 को 09:06 am बजे0
हमारी संसद का बजट सत्र (budget sessio) फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह के सोमवार से शुरू होता है. बजट सत्र में मुख्य रूप से अगले वित्त वर्ष का अनुमानित बजट पेश पारित किया जाता है इसलिए इसे बजट सत्र भी कहते हैं. इस सत्र में रेल बजट व आर्थिक समीक्षा भी पेश की जाती है. बाकी सरकारी कामकाज तो साथ साथ होता ही है.