प्रतिभा पलायन

विविध

प्रतिभा पलायन

10 फ़रवरी 2015 को 11:49 pm बजे0

प्रतिभा पलायन को ब्रेन ड्रेन (brain drain) भी कहते हैं. जब किसी देश में उच्च शिक्षित-प्रशिक्षित इंजीनियर, चिकित्सक जैसे पेशेवर या अन्य विद्वान बेहतर रोजगार लिए विदेश चले जाते हैं और वहाँ जाकर कार्य करने लगते हैं तो इस स्थिति को प्रतिभा पलायन कहा जाता है. एक समय में हमारे देश के समक्ष यह बड़ा संकट खड़ा हो गया था हालांकि हाल ही के कुछ वर्षों में हालात पलटे हैं और बेन गेन या रिवर्स ब्रेन ड्रेन शब्द सुनने को मिल रहा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...