
पैनल्टी शूट आउट
विविध
पैनल्टी शूट आउट
11 अगस्त 2015 को 11:18 am बजे0
फुटबाल और हाकी के मैच में पैनल्टी शूट आउट (penalty shoot-out) प्रक्रिया अपनाई जाती है. जब नाक आउट दौर का कोई मैच बराबरी पर छूटता है तो दोनों टीमों से पांच पांच खिलाड़ियों को गोल करने का अवसर दिया जाता है. इस दौरान हुए गोल के आधार पर ही मैच का फैसला होता है इसे पैनल्टी शूट आउट कहते हैं.