पाल आस्‍टर: उत्‍तर आधुनिक साहित्‍य का सशक्‍त हस्‍ताक्षर

विविध

पाल आस्‍टर: उत्‍तर आधुनिक साहित्‍य का सशक्‍त हस्‍ताक्षर

4 फ़रवरी 2015 को 01:33 am बजे0

पाल आस्‍टर अमेरिका के उपन्‍यासकार कवि हैं. तीन फरवरी 1947 को जन्‍में पाल आस्‍टर या पाल बेंजामिन को उत्‍तर आधुनिक साहित्‍य का सशक्‍त हस्‍ताक्षर माना जाता है. उनकी प्रमुख कृतियों में न्‍यूयार्क ट्रायलाजी के अलावा मून पैलेस, द म्‍यूजिक आफ चांस, द बुक आफ इल्‍यूजंस तथा ब्रूकलिन फूलीज हैं. न्‍यूजर्सी में जन्‍म के बाद उनकी शिक्षा दीक्षा अमेरिका में ही हुई. बाद में कुछ दिन उन्‍होंने पेरिस में फ्रांसिसी साहित्‍य का अनुवाद भी किया. उनकी पहली शादी लीडिया डेविस से हुई. दूसरा विवाह उन्‍होंने लेखक सिरी हस्‍टवेट से किया. पहली शादी से बेटा डेनियल आस्‍टर और दूसरी शादी से बेटी साफी आस्‍टर है. छह जुलाई 1987 को जन्‍मीं साफी आस्‍टर अमेरिकी गायक व अभिनेत्री है. कहते हैं कि सिटी आफ ग्‍लास के प्रकाशन के लिए आस्‍टर को खूब पापड़ बेलने पड़े. चार साल तक उपन्‍यास को किसी ने प्रकाशित नहीं किया और लगभग डेढ दर्जन प्रकाशक इसे खारिज कर चुके थे. लेकिन इसके प्रकाशित होते ही पाल आस्‍टर स्‍टार लेखक हो गए और उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी अधिकांश रचनाएं आपराधिक पृष्‍ठभूमि पर आधारित हैं जो निरर्थकवाद व अस्तित्‍ववाद के बीच झूलती लगती हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...