पाउली दाम

विविध

पाउली दाम

20 फ़रवरी 2015 को 05:53 am बजे0

पाउली दाम (Paoli Dam) : बंगाल की यह अभिनेत्री अपनी फिल्‍म हेट स्‍टोरी से चर्चा में आई.इस फिल्‍म में उन्‍होंने ‘ कहानी की मांग’ के अनुसार खुलकर अंगप्रदर्शन किया. कोलकाता में जन्‍मी पाउली वहीं से विज्ञान में स्‍नात्‍तक हैं. उसने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्‍म कालबेला से की. इसके बाद उसने चतरक सहित कई बंगाली फिल्‍मों में काम किया. पाउली का कहना है कि सेक्‍स लोगों के दिमाग में रहता है. वैसे उनकी इच्‍छा है कि अगर एमएफ हुसैन साहब ‍जीवित होते और उनका न्यूड पोट्रेट बनाते. बाद में वे अंकुर अरोरा मर्डर केस फिल्म में भी दिखीं. हालांकि उन्होंने इस बीच बंगाली में अनेक फिल्में की. अपने करियर की शुरुआत भी उन्होंने बंगाली में एक टेलीविजन धारावाहिक से की थी. उनका जन्म चार अक्तूबर 1980 को हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...