नोकिया एक्स 2-02
विविध
नोकिया एक्स 2-02
15 फ़रवरी 2015 को 06:37 am बजे0
नोकिया एक्स 2-02 दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी नोकिया का फोन है. इस म्यूजिक फोन में डुअल सिम यानी दो सिम लगाने की सुविधा है. इसमें एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर, खास तौर पर बने म्यूजिक की, इन बिल्ट लाउडस्पीकर और 32 जीबी तक बढ़ाए जा सकने वाला मेमरी कार्ड है. कंपनी ने इसे अप्रैल् 2012 में पेश किया.