नाराज निकम्‍मा

विविध

नाराज निकम्‍मा

4 फ़रवरी 2015 को 04:17 pm बजे0

नाराज निकम्‍मा हरिशंकर परसाई की एक कहानी पर आधारित नाटक है. वर्तमान व्‍यवस्‍था पर व्‍यंग्‍य प्रहार करते इस नाटक का निर्देशन दिनेश प्रधान ने किया है व नाट्रय रुपांतरण धीरज भटनागर का है. नाटक की कथा एक ऐसे निठल्‍ले पात्र के इर्द गिर्द घूमती है जो व्‍यस्‍था से नाराज है. उसका मानना है कि इस देश में किसी को काम करना ही नहीं चाहिए बल्कि सरकार को, राज्‍य को आदमी के पालन की व्‍यवस्‍था करनी चाहिए. नाटक का शुरुआती मंचन जयपुर के रविंद्र मंच सभागार में हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...