
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर
दुर्गापुरा जयपुर के कुछ प्रमुख रेलवे सब रेलवे स्टेशनों में से एक है। यह जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में हैं और जोधपुर, कोटा, मुंबई, इंदौर व श्रीगंगानगर की कई प्रमुख ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं या यहां थोड़ी देर के लिए रुकती है। यह जयपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से लगभग आठ किलोमीटर दूरी पर है। यह उत्तर पश्चिम रेल मंडल में आता है। दुर्गापुरा स्टेशन का स्टेशन कोड है डीपीए और इसका पिनकोड है 302018 । दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन को दोनों तरफ से पहुंचा जा सकता है। यहां गोपालपुरा बाइपास रोड से आ सकते हैं। मानसरोवर से महारानी फार्म होकर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा टोंक रोड से भी आया जा सकता है। सिटी बस या नगरीय बस सेवा यहां तक आती है लेकिन वह बेहतर विकल्प नहीं है। खुद के वाहन के वाहन के अलावा आटो, कैब टैक्सी की मदद ली जा सकती है।