दुनिया की सबसे पुरानी फुटबाल
विविध
दुनिया की सबसे पुरानी फुटबाल
6 फ़रवरी 2015 को 06:53 pm बजे0
दुनिया में सबसे पुरानी फुटबाल कौनसी है, इस सवाल पर अलग अलग दावे किए जाते हैं. लेकिन स्मिथ संग्रहालय स्काटलैंड में रखी गई एक फुटबाल को दुनिया की सबसे पुरानी फुटबाल माना जाता है. यह फुटबाल गाय और सुअर के चमड़े से बनी है और इसकी खोज स्काटलैंड के सबसे बड़े महलों में से एक स्टर्लिंग कैसल में हुई थी. ऐसा अनुमान है कि यह फुटबाल फुटबाल 1540 से भी पुरानी है. स्मिथ संग्रहालय में रखे उत्कृष्ट सामानों में इस फुटबाल की गिनती होती है.