दीपक हुड्डा का हरफनमौला प्रदर्शन, रायल्स ​जीते

विविध

दीपक हुड्डा का हरफनमौला प्रदर्शन, रायल्स ​जीते

13 अप्रैल 2015 को 02:36 am बजे0

आठवीं आईपीएल का छठा मैच 12 अप्रैल को नयी दिल्ली के​ फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया. दीपक हुड्डा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रायल्स ने इसे अंतिम गेंद पर तीन विकेट से जीत लिया. यह दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार 11वीं हार रही. राजस्थान रायल्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. दिल्ली डेयर​डेविल्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मयंक अग्रवाल ने 37 रन, श्रेयास अय्यर ने 40 रन, जेपी डुमिनी ने 44 रन, युवराज सिंह ने 27 रन व एंजेलो मैथ्यू ने 27 रन का योगदान किया. दिल्ली ने कुल मिलाकर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 184 रन बनाए. राजस्थान रायल्स के गेंदबाजों को भले ही ज्यादा विकेट नहीं मिले हों लेकिन विशेषकर स्पिनर ने दिल्ली के गेंदबाजों को खुलने का मौका नहीं दिया. दीपक हुड्डा ने तो चार ओवर में 20 रन दिए जबकि प्रवीण तांबे ने तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट भी चटका लिया. जहां तक रायल्स के बल्लेबाजी का सवाल है तो इतनी प्रभावी नहीं रही. हालांकि पिछले मैच में विफल रहे अंजिक्य रहाने ने एक छोर संभाले रखा और 47 रन का योगदान किया. वहीं दीपक हुड्डा ने तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर मैच रायल्स को मैच में बनाए रखा. रायल्स को अंतिम ओवर में 12 रन बनाने थे और अंतिम एक गेंद पर तीन रन. लेकिन टिम साउदी ने मैथ्यू की गेंद पर चौका जमाकर मैच रोमांचक ढंग से जीत लिया. आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...