दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब जीती

विविध

दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब जीती

1 मई 2017 को 08:54 am बजे0

आईपीएल के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से रौंद दिया। मोहाली में दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 17.1 ओवर में केवल 67 रन ही बना सकी। आईपीएल के इतिहास में पहली पारी का यह सबसे खराब स्कोर रहा। दिल्ली की ओर से कोरी एंडरसन ने सबसे अधिक 18 रन बनाए जबकि कगिसो रबादा व करूण नायर ने 11-11 रन का योगदान किया। मैच में किंग्स इलेवन के गेंदबाज छाये रहे। संदीप शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए। अक्सर पटेल व वरूण एरन ने दो दो विकेट लिए। जवाब में मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 50 रन व हाशिम अमला ने नाबाद 16 रन ठोक कर 7.5 ओवर में ही मैच जीत लिया। संदीप शर्मा मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...