द पर्सूट आफ हैप्‍पीनेस

विविध

द पर्सूट आफ हैप्‍पीनेस

4 फ़रवरी 2015 को 09:25 am बजे0

द पर्सूट आफ हैप्‍पीनेस: यह फिल्‍म क्रिस गार्डनर नामक एक स्‍टॉक ब्रोकर के जीवन की सच्‍ची घटना पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से एक युवा उद्यमी अपने व्‍यक्तिगत/पारिवारिक जीवन के झंझावतों को झेलते हुए सफल उद्यमी बनता है. विल स्मिथ ने इसमें क्रिस गार्डनर की भूमिका निभाई है. इसके लिए वे आस्‍कर के लिए नामांकित भी हुए. यह विल के बेटे जाडेन स्मिथ की पहली फिल्‍म हैं और वे फिल्‍म में भी उनके बेटे बने हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...