द. अफ्रीका सेमीफाइनल में

विविध

द. अफ्रीका सेमीफाइनल में

18 मार्च 2015 को 10:15 pm बजे0

क्रिकेट विश्‍वकप 2015 के पहले क्‍वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्‍त दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यानी विश्‍वकप से श्रीलंका की विदाई हो गई. इस मैच के साथ ही श्रीलंका के दो धांसू क्रिकेटर कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में श्रीलंका ने टास जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उन्‍हें अपनी गेंदों के जाल में मानों फंसा लिया. विशेषकर ज्‍यां पाल डुमिनि व इमरान ताहिर की गेंदों का जवाब श्रीलंकाई बल्‍लेबाज नहीं दे पाए. विश्‍वकप के सभी मैचों का ब्‍यौरा यहां पढें. श्रीलंका के दो विकेट चार रन पर गिर चुके थे. इसके बाद लाहिरू थिरिमाने 41 तथा कुमार संगकारा 45 ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन डुमिनी व ताहिर लगातार विकेट चटकाते रहे. डुमि‍नी ने अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद पर एंजेलो मैथ्‍यू को आउट किया और नौवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर भी उन्‍हें विकेट मिले. इस तरह से वे इस विश्‍वकप में हैटट्रिक बनाने वाले दूसरे गेंदबाज हो गए. श्रीलंका की पूरी टीम 37.2 ओवर में 137 रन बना सकी. डुमिनी ने नौ ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 26 रन देकर चार विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन का विजय लक्ष्‍य 18 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. क्विंटन डी कोक ने नाबाद 78 और फाफ डूप्‍लेसिस ने नाबाद 21 रन बनाए. इमरान ताहिर (Imran Tahir) मैन आफ द मैच रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...