थर्मामीटर

विविध

थर्मामीटर

3 फ़रवरी 2015 को 11:33 am बजे0

थर्मामीटर का इस्तेरमाल तापमान नापने में होता है. अब यह कतई जरूरी नहीं कि इसमें पारा ही भरा हो. कई तरह के थर्मामीटर इस समय बाजार में हैं जो बहुत सटीक तापमान बताने में सक्षम हैं. वैसे थर्मामीटर पर कई विज्ञानियों ने काम किया है जिनमें राबर्ट फ्लड, फारेनहाइट, कार्नेलिस ड्रेबेल शामिल हैं. पहला थर्मामीटर 1612 में इटली के संतोरियो संतोरियो ने बनाया तो 1654 में फ़रडिनैंड द्वितीय ने एल्कोहल आधारित शीशे का एक थर्मामीटर बनाया. जबकि पारे से भरा थर्मामीटर सबसे पहले गेब्रियल फारेनहाइट ने 1714 में बनाया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...