टाइमलैस स्‍टील

विविध

टाइमलैस स्‍टील

7 फ़रवरी 2015 को 02:00 am बजे0

टाइमलैस स्‍टील या राहुल द्रविड़- टाइमलैस स्‍टील किताब दरअसल भारत के लब्‍ध प्रतिष्ठित टेस्‍ट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पर लिखे गए तीस आलेखों का संग्रह है. जुलाई 2012 में यह किताब बाजार में आई. इस किताब में जिनके आलेख शामिल हैं उनमें ग्रेग चैपल, संजय मांजरेकर, एड स्मिथ, संजय बांगड़, जेराड किंबर, रोहित बृजनाथ, संबित बल, राहुल भट्टाचार्य शामिल हैं. किताब 256 पन्‍नों की है और इसे वाल्‍ट डिज्‍नी ने प्रकाशित किया. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने अपने आलेख में कहा कि द्रविड़ की कामयाबी से कुछ साथी खिलाड़ी जलते थे और इसीलिए उसकी जीत का जश्न नहीं मनाते थे. इससे नया विवाद खड़ा हो गया. किताब में चैपल का कहना था कि राहुल द्रविड़ की कामयाबी से कुछ साथी खिलाड़ी जलते थे और इसीलिए वे उसकी जीत का जश्न तक नहीं मनाते. चैपल ने लिखा कि जितना साथ द्रविड़ ने दूसरे कप्तानों का दिया अगर उतना साथ उसे मिलता तो वह भारत का सबसे कामयाब कप्तान होता.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...