टाइम के कवर पर स्‍तनपान वाली तस्‍वीर

विविध

टाइम के कवर पर स्‍तनपान वाली तस्‍वीर

4 फ़रवरी 2015 को 09:11 am बजे0

अमेरिका से प्रकाशित टाइम पत्रिका ने मई 2012 में अपने कवर पर एक महिला की स्‍तनपान कराती फोटो छापी जिसने सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छेड़ दी. इस तस्वीर में एक तीन बरस के एक तीन बच्चे को अपनी माँ का स्तनपान करते हुए दिखाया गया है. तस्‍वीर को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ ने इसे ‘भद्दा’ बताया तो कुछ ने इसकी प्रशंसा की. पत्रिका में प्रकाशित फोटो लास एंजलिस की लाइन ग्रूमेट की है. ग्रूमेट के अनुसार उनकी माँ ने तो उनको छह वर्ष का होने तक स्तनपान करवाया था. और लोगों को समझना होगा कि ये जैविक रुप से सामान्य बात है. वैसे टाइम के भारत वाले अंक में यह फोटो नहीं थी. भारत में इस अंक में कवर पर सचिन तेंदुलकर थे. क्‍या है अटैचमेंट पैरेंटिंग: टाइम पत्रिका के इस अंक में ‘अटैचमेंट पैरेंटिंग’ की चर्चा की गई है. इसके तहत बच्चों के लालन पालन के ऐसे तरीकों को बढ़ावा दिया जाता है जिससे बच्चों का अपने माँ-बाप से अधिक लगाव हो. टाइम ने इस अंक में ‘अटैचमेंट पैरेंटिंग’ अभियान पर 20 साल पहले ‘द बेबी बुक’ लिखने वाले डॉ बिल सीयर्स का परिचय भी प्रकाशित किया है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...