जेना तालाकोवा

विविध

जेना तालाकोवा

4 फ़रवरी 2015 को 08:40 am बजे0

कनाडा की यह युवती मई 2012 में उस समय चर्चा में आई जबकि उसे मिस यूनिवर्स कनाडा सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया. हालांकि बाद में लोगों के भारी समर्थन के चलते उसे प्रतियोगिता में वापस ले लिया गया. उसके समर्थन वाली याचिका पर 30,000 से अधिक लोगों ने हस्तासक्षर किए. वे इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली ट्रांसजेंडर (किन्नर) हैं. तय नियमों के विपरीत आयोजकों ने उन्हें इसमें शामिल होने की इजाजत दी. छह फीट से अधिक लंबी छरहरी काया वाली जेना का जन्मल बालक के रूप में हुआ लेकिन उन्हें चार साल से ही बालिका के रूप में पहचान मिला. 14 साल की उम्र में उसने हार्मोन थैरेपी लेनी शुरू की और 19 साल की उम्र में लिंग परिवर्तन सर्जरी करवाई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...