चाइना सेट 2 ए

विविध

चाइना सेट 2 ए

4 फ़रवरी 2015 को 01:27 pm बजे0

चाइना सेट 2 ए चीन का दूरसंचार उपग्रह है जिसे उसने मई 2012 को प्रक्षेपित किया. चीन ने रेडियो व टीवी प्रसारण और मल्टीमीडिया संचार को बढ़ावा देने के लिए इस उपग्रह का प्रक्षेपण किया. एक लांग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान ने दक्षिणपश्चिमी जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से भेजे गए इस उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया. चाइना सैटेलाइट कॅम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड के अनुसार इस उपग्रह को चाइना एकेडमी आफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने बनाया. इसका इस्‍तेमाल चीन के रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और ब्रॉडबैंड मल्टीमीडिया संचार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इस प्रक्षेपण के साथ चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन :सीएएसटीसी: के चीन अकादमी आफ लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित लांग मार्च प्रक्षेपण यान श्रृंखला ने अपना 163वां मिशन पूरा कर लिया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...