चकर
विविध
चकर
12 फ़रवरी 2015 को 04:27 pm बजे0
चकर (chucker) : जिस गेंदबाज का एक्शन संदिग्ध हो या जो गेंद थ्रो करता हो. हम गांव में इसे भाट्टा यानी पत्थर फेंकने वाली गेंदबाजी भी करते हैं. या यूं भी कहते हैं कि यह बालिंग नहीं थ्रो कर रहा है. इसमें गेंदबाज हाथ को सही सही घुमाता नहीं है या ऐसा लगता है. मुरलीधरन से लेकर ब्रेट ली और हरभजन सिहं तक अनेक गेंदबाजों पर थ्रोइंग के लिए शक किया गया है लेकिन आधिकारिक रूप से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और वे नियमित गेंदबाजी करते रहे हैं.