चंद्रावल

विविध

चंद्रावल

16 फ़रवरी 2015 को 03:44 pm बजे0

हरियाणवी फिल्‍म चंद्रावल में आई थी और इसे हरियाणा के जनजीवन को दर्शाने वाली सबसे सफल फिल्‍मों में से एक माना जाता है. फिल्‍म के गीत ‘जीजा जी तू काळा मैं गोरी घणी’, ‘मैं जंगल की मोरणी तू छोरा जाट गा’ तथा ‘बिजळी सी टूट पड़ी मारे गए हम’ आज भी बडे़ चाव से सुने जाते हैं. संगीत जेपी कौशिक का था. फिल्‍म विजातीय युवक युवती की साधारण सी प्रेम कहानी पर आधारित है जो अंतत: ‘ऑनर किलिंग’ के रूप में खत्‍म होती है.चंद्रावल की निर्माता व अभिनेत्री उषा शर्मा थी. फिल्‍म 1984 में आई थी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...