घमंडी लाल अग्रवाल

विविध

घमंडी लाल अग्रवाल

6 फ़रवरी 2015 को 12:38 am बजे0

घमंडी लाल अग्रवाल (ghamndi lal agrawal) कवि, कथाकार व बाल साहित्‍यकार हैं. सितंबर 2012 में उन्‍हें हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया. यह सम्मान उनकी पुस्तक ‘गीत ज्ञान विज्ञान’ के लिए दिया गया. इससे पहले भी वह हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से छह बार पुरस्कृत हो चुके हैं. उन्‍हें केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी दिया जा चुका है. पेशे से वह विज्ञान अध्‍यापक हैं. उन्‍होंने कई दर्जन किताबें लिखी हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...