गोल्‍डन बूट पुरस्‍कार

विविध

गोल्‍डन बूट पुरस्‍कार

5 फ़रवरी 2015 को 08:49 am बजे0

गोल्‍डन बूट पुरस्‍कार अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) की विभिन्‍न फुटबाल प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को यह पुरस्‍कार दिया जाता है. गोल्‍डन बूट के साथ साथ सिल्‍वर बूट व ब्रांज बूट पुरस्‍कार भी दिया जाता है. गोल्‍डन बूट पुरस्‍कार की शुरुआत 1930 की विश्वकप प्रतियोगिता में हुई और पहला पुरस्‍कार उरुग्वे के ग्युलर्मो स्टेबील ने जीता. 2010 में दक्षिण अफ्रीका में विश्‍व कप फुटबाल प्रतियोगिता में यह पुरस्‍कार जर्मनी के थामस मुलर को दिया गया जिन्‍होंने पांच गोल किए. साल 2014 के विश्व कप में गोल्डन बूट अवार्ड कोलंबिया के जेम्स रोद्रिगुएज (James Rodríguez) को दिया गया. उन्होंने पांच मैचों में छह गोल किए थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...