गुलेटिन
विविध
गुलेटिन
6 फ़रवरी 2015 को 01:27 am बजे0
गुलेटिन (Guillotin) वह संसदीय प्रक्रिया है जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक न निपटाई गई हों बिना चर्चा के ही मतदान के लिये रखा जाता है. यह प्रक्रिया भी वेस्टमिंस्टर संसदीय प्रणाली से आई है. वैसे गिलोटिन या गुलेटिन शब्द फ्रांसीसी चिकित्सक जोसेफ गिलोटिन (Joseph Ignace Guillotin) से आया है.