एडिट करें

गुडलैंथ गेंद

विविध

गुडलैंथ गेंद

12 फ़रवरी 2015 को 11:35 pm बजे0

गुडलैंथ गेंद (good length) : वह गेंद जो ऐसी जगह पर टप्पा खाती है जहां से बल्लेबाज के लिये इस पर शाट खेलना आसान नहीं होता है. विशेषकर यदि गेंद सीधी हो तो वह असमंजस में पड़ जाता है कि वह बैकफुट पर जाये या फ्रंटफुट पर. यह स्थान गेंदबाजों के हिसाब से अलग अलग होता है. तेज गेंदबाज के लिये यह बल्लेबाज के आगे पांच से छह गज दूर जबकि स्पिनर के लिये तीन से चार गज दूर हो सकता है. रे इलिंगवर्थ इस स्थान के लिये ‘10 पेसेस‘ शब्द का उपयोग करते थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...