क्रिकेट गेंद

विविध

क्रिकेट गेंद

12 फ़रवरी 2015 को 02:48 pm बजे0

क्रिकेट की गेंद (बाल) का वजन साढ़े पांच औंस होता है. महिला क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली गेंद का वजन पांच औंस जबकि जूनियर क्रिकेट की गेंद चार सही तीन बटा चार औंस की होती है. प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद उपयोग की जाती है जबकि दिन रात्रि एकदिवसीय मैचों में सफेद गेंद का उपयोग किया जाता है. अब नारंगी रंग की गेंद के उपयोग की भी बात चल रही है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...